विवेकानंद बालिका इंटर कॉलेज जीवनधाम अल्मोड़ा के शत प्रतिशत रिजल्ट पर छात्राओं ने मनाई खुशी
विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जीवनधाम अल्मोड़ा का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में सभी छात्राएं प्रथम स्थान पर रहीं। 29 बालिकाओं ने विशेष योग्यता प्राप्त की है। मानसी रौतेला ने 500 में से 468 अंक 93.6प्रतिशत प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
(1)नेहा धानिक -465-(93 प्रतिशत)
(2)बबिता शर्मा-462-(92.4 प्रतिशत)
(3)भूमिका जोशी-449-(91.8 प्रतिशत) (4)सानिया बिष्ट-459 – (91.8 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर क्रमशः विद्यालय में प्रथम,द्वितीय, एवं तृतीय अंक प्राप्त किये।
इंटर में इन छात्राओं ने मारी बाजी
इंटर में गीतांजलि ने प्रथम, रिया मेहरा ने द्वितीय तथा गुंजन मेहता ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवम् अपने घर परिवार का नाम रोशन किया है ।
सभी बालिकाओं को दी शुभकामनाएं
सभी बालिकाओं को उनकी सफलता के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी ने सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी तथा समस्त स्टाफ ने भी बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।