अल्मोड़ा। शिक्षक सचिन टम्टा की शव यात्रा में उमड़ा हजारों का जन सैलाब इस बात का परिचय दे रहा है कि लोगों के दिलों में उन्होंने कितनी जगह बनाई थी। आज समाज का हर वर्ग यहां शवयात्रा व श्मशान घाट में दिखाई दिया।
बता दें कि कल मंगलवार को रानीखेत-अल्मोड़ा मार्ग में ज्योली में हुए सड़क हादसे में शिक्षकों की कार करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में पूर्व सभासद, कांग्रेस नेता व शिक्षक सचिन टम्टा की दुःखद मौत हो गई। सचिन टम्टा नगर क्षेत्र से लगे प्राथमिक स्कूल में शिक्षक थे। उनका यहां टम्टा मोहल्ला में आवास है। दुर्घटना के वक्त टम्टा स्वयं वाहन चला रहे थे।