The 23 Biggest News Stories Of 2023: जानें साल 2023 की 23 बड़ी खबरें

👉 विश्व की जनसंख्या में भारत अव्वल, अप्रैल 2023 में,  चीन को पछाड़कर दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश बना भारत।  

👉भारत को मिली चंद्रयान में सफलता, हर साल 23 अगस्त को मनाया ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ । भारत का नाम अब दुनिया के उन चार देशों में जुड़ गया है, जो सॉफ्ट लैंडिंग में एक्सपर्ट हैं। चंद्रयान-3 की सफलता के साथ चंद्रमा पर उतरने वाला चौथा देश बना भारत।

👉6 फरवरी को तुर्की और सीरिया में आए भूकंप ने मचाई भारी तबाही, 46,000 से अधिक लोगों की हुई मौत, 264,000 अपार्टमेंट हुए तबाह।

👉भारत की अध्यक्षता में सफल रहा G20 सम्मेलन, इसे भारत की कूटनीतिक उपलब्धि कहा गया।  18वां G20 नेताओं का शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित किया गया था। यह पहला शिखर सम्मेलन था जब भारत ने G20 देशों के शिखर सम्मेलन की मेज़बानी की। इस शिखर सम्मेलन का विषय “वसुधैव कुटुंबकम” था, जिसका अर्थ है “विश्व एक परिवार है”।

👉भारत को  मिला नया संसद भवन, नए भवन का उद्घाटन 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। नए लोकसभा कक्ष में 888 सीटें और राज्यसभा में हैं 384 सीटें ।

2023 to 2024

👉19 वर्षीय नंदिनी गुप्ता के सिर पर सजा मिस इंडिया का ताज।

👉एशियन गेम्स में भारत ने 107 पदकों को जीतकर रचा इतिहास,  जिसमें 28 स्वर्ण, 38 रजत और 41 कांस्य पदक रहे शामिल ।

👉कैमरे पर मारा गया गैंगस्टर अतीक अहमद। 15 अप्रैल को, अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ को पुलिस सुरक्षा के तहत मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा था, जब खुद को पत्रकार बताने वाले तीन लोगों ने उन्हें करीब से मारी थी गोली  दिल दहला देने वाली यह घटना लाइव टेलीविजन पर देखी गई, जिससे उत्तर प्रदेश पुलिस की हुई व्यापक आलोचना ।

👉जोशीमठ से अजीबोगरीब घटनाएं आई सामने, 576 घरों में पड़ी दरारें, कई लोग हुए घर छोड़ने को मजबूर

👉2023 के अंत में, इज़राइल-हमास संघर्ष सामने आया, जिसमें हमास ने 7 अक्टूबर को दक्षिणी इज़राइल पर हमला किया, जिसके परिणामस्वरूप लगभग 1,200 लोग हताहत हुए और 240 बंधक बने। वहीं इज़राइल ने गाजा में हवाई हमले और जमीनी हमले किए, जिससे नवंबर के अंत तक 15,000 से अधिक लोगों की हुई मौत ।

👉राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य विधेयक 2023 को दी स्वीकृति ।

👉 क्रिकेट विश्व कप : ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वनडे वर्ल्ड कप का जीता खिताब, भारत को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में 6 विकेट की करारी हार का करना पड़ा सामना ।

👉नए संसद परिसर में आयोजित शीतकालीन सत्र चार व्यक्तियों द्वारा सुरक्षा उल्लंघन के कारण हुआ बाधित, 143 सांसदों को किया निलंबित।

👉एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने रचा इतिहास, फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का मिला अवॉर्ड ।

👉जातीय गणना के आंकड़े जारी करने वाला पहला राज्य बना बिहार।  अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36%, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) 27% हैं आंकड़े

👉भारत ने सूर्य के अध्ययन के लिए  आदित्य मिशन L1 मिशन किया लॉन्च, सूर्य का अध्ययन करने वाला पहला अंतरिक्ष-आधारित भारतीय मिशन, आदित्य एल-1 मिशन, 2 सितंबर को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से किया गया लॉन्च।

👉भारत की शॉर्ट फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड जीतकर रचा इतिहास ।

👉ओडिशा में इलेक्ट्रॉनिक सिग्नलिंग त्रुटि के कारण ट्रेन की टक्कर हुई, जिसमें 275 लोगों की गई जान,  1,175 हुए थे घायल।  यह  भारत की सबसे बड़ी रेल त्रासदी थी। जी कंप्यूटर की खराबी के कारण ट्रेन गलत रास्ते पर चली गई थी ।

👉अयोध्या धाम के नाम से जाना जाएगा अयोध्या जंक्शन, घोषणा से राम भक्तों में खुशी। वहीं एयरपोर्ट के नाम में भी किया गया बदलाव, महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपर्ट अयोध्या धाम कर दिया गया ।

👉मणिपुर में मई में दो समुदाय बहुसंख्यक मैतेई और अल्पसंख्यक कुकी के बीच दिखी हिंसक झड़प, हिंसा में 130  लोगों की मौत का अनुमान, 400 हुए थे घायल ।

👉साउथ सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर एटली की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जवान’ को  IMDB रैंकिंग में मिला पहला स्थान, फिल्म ने अब तक भारत में 440.48 करोड़ का किया कलेक्शन ।

👉पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में  मध्‍यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा को मिली बंपर जीत, तेलंगाना में कांग्रेस तो मिजोरम में जेडपीएम को मिला बहुमत ।

👉समलैंगिक शादियों को मान्यता देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार । SC ने कहा कि ये विधायिका का अधिकार क्षेत्र है सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने 3-2 से सुनाया फैसला।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *