मुख्य टैंक से पानी बंद करने जा रहे युवक का डंडा मारकर तोड़ा जबड़ा
रात को मुख्य टैंक से पानी बंद करने जा रहे एक युवक पर बकस्वाड़ गांव के एक व्यक्ति ने डंडे से वार कर उसका जबड़ा तोड़ दिया।
केस दर्ज
तहरीर के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर दिया है। युवक ने पुलिस से हमला करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस को दी तहरीर में बकस्वाड़ गांव निवासी युवक संजय कुमार ने कहा कि ग्रामीणों ने उन्हें सर्वसम्मति से पानी खोलने और बंद करने का काम दिया है। 10 जून को रात 10 बजे वह पानी बंद करने के लिए टंकी की ओर जा रहा था। रास्ते में पोस्ट ऑफिस के पास सार्वजनिक नल में गोपाल सिंह कपड़े धो रहा था। उसने पानी बंद करने को जाने के लिए मना करते हुए गालीगलौज की। रात होने के कारण पानी बंद करने का समय हो गया था। कहा कि उसने तैश में आकर पास में पड़े डंडे से उसके जबड़े में वार किया। उसका जबड़ा टूट गया है उसने अन्य जगह भी चोट पहुंची है। मौके पर पहुंचे यतेंद्र प्रसाद ने बीचबचाव कर बचाया। गोपाल सिंह ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।
जाँच में जुटी पुलिस
पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।