डीडीहाट में बनेगा प्रदेश का पहला नक्षत्र भवन, सीमांत के शोधार्थियों को मिलेगा लाभ
डीडीहाट (पिथौरागढ़) सीमांत जिले के नाम जल्द ही एक नई उपलब्धि जुड़ेगी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) डीडीहाट में प्रदेश का पहला नक्षत्र भवन अस्तित्व में आएगा।
1.5 करोड़ रुपये का बजट जारी
डायट के प्राचार्य भाष्कारानंद पांडे ने बताया कि नक्षत्र भवन के लिए 1.5 करोड़ रुपये का बजट जारी हो चुका है। उन्होंने बताया कि अब तक जयपुर, दिल्ली और प्रयागराज में ही नक्षत्र भवन है। इसका लाभ सीमांत के साथ ही प्रदेश के विद्यार्थियों और शोधार्थियों को मिलेगा।
नक्षत्र भवन में ब्रह्मांड के पिंडों की दी जाएगी जानकारी
प्राचार्य भाष्करानंद पांडे के मुताबिक नक्षत्र भवन में ब्रह्मांड के पिंडों की जानकारी दी जाएगी। इसके भीतर कृत्रिम ब्रह्मांड और सौरमंडल बनेगा। इसमें विद्यार्थी ब्रह्मांड, तारों, सितारों के साथ ही खगोलीय घटनाओं से जुड़ी रहस्यमयी दुनिया की हर जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। उन्हें खगोलीय विज्ञान का विस्तृत ज्ञान मिल सकेगा।