कुलपति ने एसएसजे परिसर के कंप्यूटर विभाग और योग विभाग का औचक निरीक्षण कर दिए ये निर्देश
सोबन सिंह जीना परिसर में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० सतपाल सिंह बिष्ट ने विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा परिसर के सूचना एवं प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर विज्ञान और योग विभाग का औचक निरीक्षण किया।
शैक्षणिक व्यवस्थाओं को लेकर महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए
उन्होंने इन विभागों/कार्यालयों में जाकर शैक्षणिक व्यवस्थाओं को लेकर महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने विभागों में खराब पड़ी सामग्री और निष्प्रयोज्य सामग्री का अतिशीघ्र निस्तारण करने, विभागीय कार्यालय एवं कक्षाओं की साफ-सफाई दुरुस्त करने, प्रतिदिन कक्षाओं को नियत समय पर लेने, शौचालयों को स्वच्छ रखने, आसपास स्वच्छ्ता बनाये रखने, विभागों के कार्यालयों को व्यवस्थित रखने, विद्यार्थियों की कक्षा में संख्या बढ़ोत्तरी के प्रयास करने आदि के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक कार्यों में लापरवाही ठीक नहीं है।
इस अवसर पर उपस्थितजन
औचक निरीक्षण के दौरान उनके साथ विपिन जोशी, जेई सुरेंद्र नेगी, डॉ० पारुल सक्सेना (विभागाध्यक्ष, कम्प्यूटर विज्ञान), डॉ० सुभाष चंद्र (संयोजक, आई टी), छात्र नेता आशीष जोशी, छात्र संघ अध्यक्ष राहुल धामी सहित विभागों के शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।