एक शिक्षक ऐसा भी, बच्चों को फ्री में पढ़ा रहे ऑनलाइन ट्यूशन
राजकीय इंटर कॉलेज नेवल गांव सल्ट अल्मोड़ा के शिक्षक ललित मोहन मौलेखी विगत कई वर्षों से उत्तराखंड के गरीब बच्चों को फ्री में ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ा रहे हैं। जिसमें उत्तराखंड के सभी जिलों के बच्चे कक्षा 10 के सभी विषयों का ट्यूशन पढ़ते हैं।
स्वयं के पैसों से कराते हैं रिचार्ज
वहीं जो बच्चे गरीब होते हैं और महीने का रिचार्ज नहीं करा पाते हैं उनके फोन में वे स्वयं अपने पैसों से रिचार्ज करते हैं साथ ही उनके लिए शिक्षण सामग्री बाजार से स्वयं लाकर उनके पते पर पोस्ट ऑफिस द्वारा भेजते हैं। ऐसा वे विगत कई वर्षों से करते आ रहें हैं। और प्रत्येक वर्ष उनके द्वारा जिन बच्चों के पास ट्यूशन की सुविधा नहीं है उनको अच्छी मदद होती है।
दो बच्चों ने मेरिट में स्थान हासिल किया
इस वर्ष उनके द्वारा ऑनलाइन पढ़ने वाले बच्चों में 2 बच्चें बोर्ड की मेरिट लिस्ट में भी आए हैं। ऑनलाइन पढ़ाने से पहले वे छुट्टे होने के बाद भी स्कूल में बच्चों को फ्री में ट्यूशन पढ़ते थे।इस वर्ष टिहरी गढ़वाल की आयुषी बोर्ड की मेरिट लिस्ट में 16 वी रैंक 480/500 तथा अल्मोड़ा की हर्षिता जोशी की 19 वीं रैंक आई है। जनवरी के शीत कालीन अवकाश में वे प्रत्येक दिन सभी विषयों के डेली प्रैक्टिस सेट बनाते थे और सभी को तय सीमा के भीतर बच्चों को सॉल्व कराते थे।