इस गांव में एक साल से हो रही पानी की किल्लत
मोतियापाथर व आसपास के गांवों में पानी से हाहाकार मचा हुआ है। आजकल बढ़ती गर्मी के कारण प्राकृतिक स्रोत भी कम होते जा रहे हैं। जिससे सभी लोगों को पानी की भयंकर समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों में पानी की समस्या
ग्रामीणों का कहना है कि यहां के लोगों को हमेशा ही पानी को लेकर समस्या का सामना करना पड़ा है। पानी की समस्या के कारण लोगों के कई कार्य पूरे नही हो पा रहे हैं। साथ ही कृषि कार्य भी नष्ट होते जा रहा है। समय और मेहनत भी बर्बाद हो रही हैं । आजकल पानी के लिए लोगों की लंबी लाइनें दिन व रात बराबर लगी हुई है।
अल्मोड़ा जल संस्थान द्वारा पानी की समस्या से राहत
भंगादेवली मोतियापाथर व आसपास के सभी लोगों को अल्मोड़ा जल संस्थान द्वारा टैंकरों से पानी पहुंचाया जा रहा है। जिससे कि ग्रामीणों को बहुत ही ज्यादा राहत मिल रही हैं। लोगों द्वारा कुछ दिन और ऐसे ही राहत की मांग की जा रही हैं।
बताया जा रहा है कि इन इलाकों में पानी की समस्या 12 महीने से है। परंतु अब हर घर जल हर घर नल पैमपिंग योजना चालू है।