कई जिलों में होगी भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी
मानसून पूरे उत्तराखंड में पहुंच गया है, साथ ही देहरादून और नैनीताल समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है ।मानसून के आने के साथ ही कई क्षेत्र में बारिश का सिलसिला जारी है।
मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी
आज मौसम विभाग ने आज देहरादून नैनीताल और बागेश्वर में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। कुमाऊं क्षेत्र में भारी बारिश का क्रम बना हुआ है। अगले 5 दिन बने रहने की आशंका है।
बारिश का सिलसिला और बढ़ने की आशंका
शुक्रवार को दून समेत कई जगह बदल मंडराते रहे कई स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश होती रही। पहाड़ो में कही मध्यम से तीव्र बारिश भी हुई। अभी 5 दिन आगे भी बारिश के आशंका जताई जा रही हैं।
पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश
मौसम विभाग केंद्र के अनुसार आज देहरादून नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्र में भी गरज चमक के साथ बारिश की आशंका है। साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है।