आज अल्मोड़ा जनपद में यह रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन प्लान

आज अल्मोड़ा जनपद में यह रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन प्लान


दिनांक 19 अप्रैल 2024 को सभी पोलिंग पार्टियां मतदान संपन्न कराकर चितई आईटीआई में बने स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा कराने के आएंगे,उस दौरान अत्यधिक वाहनों के दबाव के दृष्टिगत अल्मोड़ा पुलिस द्वारा ट्रैफिक रूट डायवर्जन प्लान बनाया गया है।
        
       ट्रैफिक डायवर्जन प्लान दिनांक 19 अप्रैल 2024 अपराहन 12:00 बजे से दिनांक 20 अप्रैल 2024 की प्रातः 6:00 तक लागू रहेगा ।

ट्रैफिक डायवर्जन प्लान निम्नवत है-

1- हल्द्वानी से पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त चारपहिया/भारी वाहन भीमताल-खुटानी- शहरफाटक-लमगड़ा छड़ौजा तिराहा-सुवाखान होते हुए जायेंगे।
2-नैनीताल से पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त चारपहिया/भारी वाहन भवाली-खुटानी- शहरफाटक-लमगड़ा छड़ौजा तिराहा-सुवाखान होते हुए जायेंगे।
3-पिथौरागढ़ से हल्द्वानी/नैनीताल को जाने वाले समस्त चारपहिया/भारी वाहन सुवाखान- लमगड़ा छड़ौजा तिराहा- शहरफाटक-खुटानी-भीमताल होते हुए जायेंगे।
4-पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा आने वाले समस्त चारपहिया/भारी वाहन सुवाखान-लमगड़ा होते हुए आयेंगे।
5-अल्मोड़ा/रानीखेत से पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त चारपहिया/भारी वाहन लमगड़ा- सुवाखान होते हुए जायेंगे।

नोट-  दिनांक 19 अप्रैल को 16:00 बजे से दिनांक 20 अप्रैल 2024 को समय प्रातः 600 बजे तक
1-हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त भारी वाहनों का लोधिया बैरियर से अल्मोड़ा में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
2-पिथौरागढ़ व शेराघाट की ओर से आने वाले भारी वाहनों का बाड़ेछीना से अल्मोड़ा शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

सभी से अनुरोध है कि उक्त ट्रैफिक डायवर्जन प्लान के अनुसार यात्रा करने का कष्ट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *