मणिपुर की तर्ज पर हो तीन सूत्रीय मांगें पूरी, सरकार को दी गुरिल्ला संगठन ने दी चेतावनी
आज,सचिवालय स्तर से रिद्धिमा अग्रवाल गृह सचिव के द्वारा हमारे एसएसबी युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्ला पदाधिकारीयों को 11:00 बजे सचिवालय में मीटिंग रखी थी और उस मीटिंग में यह तय हुआ है कि 10 मार्च तक सचिवालय से टाइम मिला है।
धामी सरकार को दी चेतावनी
अगर मणिपुर की तर्ज पर हमारी तीन सूत्रीय मांगे सरकार नहीं मानती है। 10 मार्च तक तो हमारे एस एस बी युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्ला पदाधिकारी फिर से गुरिल्ला महारैली देहरादून में करेगी। यह धामी सरकार को चेतावनी है और अगर 10 मार्च तक हमारी तीन सूत्रीय मांगे धामी सरकार नहीं मानती है तो हमारे संपूर्ण उत्तराखंड के गुरिल्ला फिर से देहरादून कूच करेंगे। एक महारैली और अनिश्चितकालीन आंदोलन करने के लिए और आत्मदाह जैसे कदमों के लिए मजबूर हो जाएंगे।