कुमाऊं में आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी ख़बर, अब कई सुविधाएं मिलेंगी

कुमाऊं में आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी ख़बर हैँ। कुमाऊँ मंडल विकास निगम द्वारा आदि कैलाश यात्रा कराए जाने के साथ ही कुमाऊं के विभिन्न पर्यटक स्थलों में देश-विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। अभी तक पर्यटक केवल कुमाऊं मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में रुका करते थे, लेकिन अब गेस्ट हाउस में रुकने के साथ-साथ धार्मिक और पर्यटक स्थल का सैलानी दीदार कर सकेंगे। इसलिए निगम ने सैलानियों के लिए टूर पैकेज रखा है।

जून माह में हुआ 12 करोड का फायदा

कुमाऊँ मंडल विकास निगम के एमडी संदीप तिवारी ने बताया कि इस पर्यटन सीजन में जून महीने तक कुमाऊं मंडल विकास निगम को 12 करोड़ का फायदा हुआ है। इसके अलावा केएमवीएन के गेस्ट हाउस को और सुंदर और भव्य बनाने का भी कार्य योजना चल रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों के लिए आकर्षक पैकेज बनाया गया है। जहां 1600 से ₹40000 तक का पैकेज है, जिसके तहत पर्यटकों के रहने खाने और आने-जाने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

सितंबर माह से होगी शुरुआत

इसके अलावा आदि कैलाश यात्रा मानसून के चलते रोकी गई है। सितंबर माह से पुनः यह यात्रा शुरू की जाएगी जिसको और भी सुविधाजनक और यात्रियों के लिए आकर्षक पैकेज वाला बनाया जाएगा। जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग आदि कैलाश यात्रा कर सकें। इसके साथ ही कुमाऊं की सुंदर वादियों में पर्यटन की दृष्टि से प्राकृतिक नजारों के बीच कुमाऊँ मंडल विकास निगम के टूरिस्ट गेस्ट हाउस भी पर्यटकों के लिए हमेशा खुले रहते हैं जहां पर्यटकों को कुमाऊँनी व्यंजन परोसे जाते हैं और उन्हें उत्तराखंड के संस्कृति की जानकारी भी दी जाती है, रोप वे और केव गार्डन जैसे साहसिक पर्यटन क्षेत्र भी पर्यटकों के लिए विकसित किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *