अंडर- 19 बालक वर्ग की टीम का गठन, जानें खिलाड़ियों के नाम
अल्मोड़ा के रानीखेत में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा की अंडर- 19 बालक वर्ग की टीम का गठन हो गया है। संघ के जिला उपाध्यक्ष हेमंत बिष्ट ने बताया कि पांच अप्रैल को हल्द्वानी में आयोजित प्रतियोगिता के आधार पर जिले से 15 खिलाड़ियों के साथ ही 5 अतिरिक्त खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
01 मई से करेंगे प्रतिभाग
वहीं चयनित खिलाड़ी 01 मई से देहरादून में आयोजित अंतर जनपदीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। टीम के कप्तान शुभम बच्चस हैं। इसके अलावा शुभम, आदित्य चौहान, संचित राजपाल, शुभम चंद्रा, मानव यादव, नमन कैड़ा, भार्गव भंडारी, हर्षवर्धन सिंह नेगी, तुल्यांश राय, मयंक बिष्ट, तंजील आलम कुरैशी, राहुल सिंह सिजवाली, तुषार गुप्ता, सावन कोहली, धीरज अतिरिक्त खिलाड़ी-अर्जुन सिंह धौनी, शिवाय अरोरा, दक्ष मनराल, पर्व वर्मा, आदित्य मेहरा शामिल हैं।