उत्तराखंड बोर्ड विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर, 30 सितंबर तक किए जा सकते हैं इस परीक्षा के लिए आवेदन

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने परीक्षाफल सुधार परीक्षा में फेल हुए परीक्षार्थियों को एक और मौका दिया है। बताया जा रहा है कि परीक्षाफल सुधार परीक्षा में फेल हुए विद्यार्थी 18 सितंबर से बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

इस योजना के तहत, हाई स्कूल में दो विषयों और इंटरमीडिएट में एक विषय में फेल होने वाले छात्रों को पास होने के तीन मौके दिए जाएंगे।

हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट स्तर पर परिषदीय परीक्षा परीक्षाफल सुधार परीक्षा (द्वितीय) अथवा परिषदीय परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने हेतु संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भरे जाने विषयक आदेश जारी हुए हैं।

उपर्युक्त विषयक आपको अवगत कराना है कि हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट स्तर पर परिषदीय परीक्षा परीक्षाफल सुधार परीक्षा (द्वितीय) अथवा परिषदीय परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने हेतु संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से विद्यालयों के द्वारा भरे जाने हैं। इस क्रम में ऑनलाइन पोर्टल को सफलता पूर्वक संचालित करने तथा इसकी विधाओं और कार्यक्षमता का उपयोग करने के लिए प्रधानाचार्यों को अपने स्तर से निर्देशित करने का कष्ट करेंगे। पोर्टल दिनांक 18-09-2023 प्रातः 10:00 बजे से दिनांक 30-09-2023 की मध्य रात्रि तक खुला रहेगा ।

ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन पत्र भरने हेतु लिंक परिषद् की वैबसाइट www.ubse.uk.gov.in के Board Examination आइकन पर http://ubse.co.inhttp://ubse.co.in में दिशा निर्देश उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *