केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीय और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में सेंट्रल काउंसिल ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर (सीसीएचएफडब्ल्यू) की 15वीं वार्षिक बैठक स्वास्थ्य चिंतन शिविर का शुभारंभ किया।
लगभग 108 प्रतिनिधि भाग ले रहे
दो दिवसीय शिविर में 36 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्री के अलावा अधिकारी सहित लगभग 108 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती पवार, प्रो एसपी बघेल भी उपस्थित रहे।
कई विषयों पर किया मंथन
शिविर में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, मीसल्स रूबेला उन्मूलन कार्यक्रम, पीसीपीएनडीटी, मेडिकल नर्सिंग शिक्षा, अंग प्रत्यारोपण तथा गैर संचारी रोग प्रबंधन जैसे विषयों पर विचार मंथन किया जाएगा।



वहीं, उत्तराखंड में इस स्तर के कार्यक्रम आयोजन से स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य की क्षमता और आवश्यकताओं को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया जा सकेगा। गौरतलब है कि यह बैठक पहली बार दिल्ली से बाहर उत्तराखंड में आयोजित हो रही है।