उत्तराखंड: चमोली जिले को मिला स्कॉच अवार्ड, आजीविका संवर्द्धन में किया बेहतरीन कार्य

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आजीविका संवर्द्धन में बेहतरीन कार्याें के लिए चमोली जिले को स्कॉच अवार्ड मिला है।

गौरतलब है कि जिला विकास अधिकारी डॉ महेश कुमार ने विगत 24 मई को Skoch Award Nominee के अन्तर्गत Skill Development of Self Help Groups के कार्यों का राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुतीकरण दिया।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन समूह के 35 सदस्यों को ईटीसी गोपेश्वर में 15 दिवसीय लैन्टाना से उत्पाद तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें लैन्टाना से चियर, डस्टबिन और अन्य सामग्री तैयार की जा रही है। इसी तरह जिले में स्थानीय उत्पादों से कई तरह की सामाग्री बनाई जा रही है।

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना और मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र के निर्देशन में जिला विकास अधिकारी डॉ महेश कुमार ने विगत 24 मई 2023 को स्काच अवार्ड नोमनी के अन्तर्गत स्किल्ड डेपल्पमेंट आफ हेल्प हेल्प ग्रुप्स के कार्यों का राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुतीकरण दिया। जिसमें निर्णायक मंडल ने चमोली जिले में भोज पत्र लेखन, लैंटाना से फर्नीचर निर्माण, फल संरक्षण बद्री प्रसाद निर्माण, आदि आजीविका संवर्धन गतिविधियों की सराहना की।

जिले में किए गए कार्यो से स्वयं सहायता समूहों व समुदाय आय में वृद्धि को राष्ट्रीय स्तर पर स्काच पुरुस्कार मिला है और जनपद चमोली की अभिनव पहल को व्यापक सराहना की गई है। जनपद को राष्ट्रीय स्तर पर पुरुस्कार मिलने पर सचिव, अपर सचिव ग्राम्य विकास सहित जनपद के बुद्धिजीवी एवं अधिकारी वर्ग ने बधाई दी और एनआरएलएम समूह से जुड़े सभी सदस्यों शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *