उत्तराखंड में इन दिनों बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के आठ जिलों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जिनमें , चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया हैं।
इन जनपदों में येलो अलर्ट जारी
वहीं उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया की सभी जिलों में बिजली चमकने और तेज गर्जना के साथ कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की संभावना है।
अपनी-अपनी तहसीलो में कंट्रोल रूमों को 24×7 सक्रिय रखने के निर्देश
इसी बीच जनपद में हो रही भारी बारिश के दृष्टिगत जिला अधिकारी विनीत तोमर द्वारा कल संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मौसम को मध्य नज़र रखते हुए समस्त उपजिलाधिकारी /तहसीलदार विशेष तत्परता बनाए रखने के साथ ही अपनी-अपनी तहसीलो में कंट्रोल रूमों को 24×7 सक्रिय रखें तथा राष्ट्रीय राजमार्ग / लो०नि० वि०विभाग /पी०एम०जी०एस०वाई० के समस्त खण्ड अपने से सम्बंधित मोटर मार्गों पर जे॰सी॰बी॰ को यथास्थान तैनाती की स्थिति में रखें, ताकि मार्ग बाधित होने पर तत्काल मार्गों को खोला जा सके।
जनपदवासियों से अनावश्यक यात्रा न करने की अपील
अधि०अभि० विद्युत वितरण खंड / अधि०अभि० जल संस्थान को बिजली व पानी की आपूर्ति को सुचारु बनाये रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं , जिससे कि आम जन को किसी प्रकार की समस्या न होने पाये। इस दौरान उन्होंने जनपदवासियों से अनावश्यक यात्रा न करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि आपदा / घटना की सूचना से तत्काल जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र अल्मोड़ा के दूरभाष नंबर05962-237874/05962-237875 मो०न० 7900433294 को सूचना से अवगत कराए ।