मौसम विभाग ने 26 जून तक राज्य में कहीं-कहीं भारी बारिश, आकाशीय बिजली चमकने, 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से झोंकेदार हवाएं चलने का ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है।
चारधाम यात्रियों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील
विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बदलते मौसम को देखते हुए चारधाम यात्रियों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। वहीं राजधानी देहरादून और सहित राज्य अन्य जिलों में बारिश से तापमान में कमी दर्ज की गई है। उधर बागेश्वर में भारी बारिश के चलते सरयू नदी का जलस्तर बढ़ गया है।
24 व 25 जून को भी पर्वतीय जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना
23 को नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश की संभावना है। 24 व 25 जून को भी पर्वतीय जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।