नीति आयोग की ओर से जारी ताजा आंकड़ो के अनुसार उत्तराखंड ने गरीबी उन्नमूलन में उल्लेखनीय प्रगति की है। इन आंकड़ों में प्रदेश की एक बड़ी आबादी गरीबी रेखा से ऊपर आई है। राज्य ने सिर्फ 5 सालों में बहुआयामी गरीब लोगों की संख्या में 17.67% से 9.67% की प्रभावशाली गिरावट हासिल की है।
रिर्पोट के मुताबिक पिछले पांच सालों में राज्य ने स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मुख्मयंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक ट्वीट संदेश में कहा है कि प्रदेश की बड़ी आबादी का गरीबी रेखा से ऊपर आना राज्य के लिये एक उपलब्धि है।
उन्होंने कहा कि पिछले 9 सालों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के परिणाम स्वरूप देशवासियों के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव आएं है।