कैंची धाम आए श्रद्धालुओं की बस में घुसा साँप, मची अफरा-तफ़री.. watch video

नैनीताल- कैंची धाम आए श्रद्धालुओं की बस में घुस गया था जहरीला सांप, जिससे वे काफी घबरा गए थे। भवाली थाने में तैनात महेंन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर सूझबूझ से सांप को पकड़ा और सुरक्षित स्थान पर छोड़ आये।

घटनाक्रम

मंगलवार को यहां श्रद्धालुओं से भरी एक टेंपो ट्रेवलर बस में अचानक जहरीला सांप घुस गया। यात्रियों की नजर जब इस सांप पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। सांप के रूप में उनके सिर पर मौत मंडरा रही थी, जिसके बाद बस में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोग अपनी जान बचाने के लिए चीखने-चिल्लाने लगे और बस से उतर गए। बस में सांप घुसा तो उस समय ये बस कैंची धाम की पार्किंग में खड़ी थी।

कांस्टेबल महेंद्र सिंह ने सावधानी बरतते हुए श्रद्धालुओं की बस में घुसे जहरीले सांप को रेस्क्यू किया और फिर वो उसे जंगल में छोड़ आए। गाड़ी से सांप के निकलने के बाद श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली। सभी लोगों ने उनका आभार जताया।

गौर करने वाली बात यह है कि सांप को पकड़ने की दक्षता उनके अंदर भी नहीं थी, लेकिन फिर भी लोगों की सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर सांप को बाहर निकाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *