दो सौ मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, आठ की मौत

Accident (photo) free image.com


दो सौ मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, आठ की मौत

नैनीताल से दु:खद खबर सामने आई है। सोमवार को बेतालघाट में वाहन के खाई में गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और एसडीआरएफ की मदद से बचाव अभियान शुरू किया।

जानें पूरा मामला

सोमवार रात को नैनीताल जिले के बेतालघाट इलाके में एक वाहन के खाई में गिरने से सात नेपाली नागरिकों सहित आठ लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही ग्रामीणों और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की मदद से बचाव अभियान शुरू किया गया। बता दें कि मृतक ऊंचाकोट गांव में जल जीवन मिशन परियोजना पर काम करते थे । काम खत्म होते ही नौ नेपाली मजदूरों ने सोमवार देर शाम रामनगर होते हुए चंपावत जिले के टनकपुर स्थित घर लौटने के लिए वाहन बुक किया। रात करीब 10.30 बजे बसकोट गांव निवासी चालक राजेंद्र कुमार (38) ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और 200 मीटर खाई में गिर गया।

बचाव अभियान चलाया

जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद एसडीआरएफ और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बचाव अभियान चलाया गया।लेकिन पहले ही सात नेपाली नागरिकों और ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई।

मृतकों के नाम

मृतकों में विश्राम राम (50)
धीरज (45)
अनंत राम चौधरी (40)
विनोद चौधरी (38)
उदय राम चौधरी (55)
तिलक राम चौधरी (45)
गोपाल (60)
चालक राजेंद्र कुमार हरिराम, निवासी बासकोट बेतालघाट

घायलों के नाम

दो नेपाली नागरिक शांति चौधरी और छोटू चौधरी घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *