कुलपति प्रो० बिष्ट ने एसएसजे परिसर के परीक्षा कक्षों का निरीक्षण करने के साथ सेमिनार की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
सोबन सिंह जीना परिसर में अपराह्न सत्र में संचालित हो रही परीक्षाओं में कुलपति प्रो० सतपाल सिंह बिष्ट ने निरीक्षण कर कक्ष निरीक्षकों को निर्देश दिए।
परीक्षा अनुभाग को लिखित सुझाव देने के लिए निर्देश
कुलपति प्रो० बिष्ट ने निरीक्षण करते हुए विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र में किसी प्रकार का लेखन न करने, वेरिफिकेशन में सही जानकारी भरने, कक्षों की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने, विद्यार्थियों के लिए पानी की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कक्ष निरीक्षकों को किसी प्रकार की समस्या होने पर परीक्षा अनुभाग को लिखित सुझाव देने के लिए निर्देश दिए।
विद्यार्थियों से लिया फीडबैक
कुलपति प्रो० बिष्ट ने दिनांक 21 से 23 मई को दृश्यकला एवं चित्रकला विभाग में आयोजित हो रही इंटरनेशनल एक्जीबिशन एंड कांफ्रेंस ऑन आर्ट एंड कल्चर की तैयारियों को पुख्ता बनाने के लिए दृश्यकला संकाय जाकर निर्देश दिए। उन्होंने विभाग के आस पास फैले कूड़े के निस्तारण, विभाग में साफ सफाई बरतने के के लिए संयोजक को निर्देशित किया और कॉन्फ्रेंस में आ रहे चित्रकारों और अतिथियों के आगमन संबंधी जानकारी भी ली। विद्यार्थियों से फीडबैक लिया।
अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के लिए दिए ये निर्देश
इसके उपरांत दिनांक: 21- 22 मई, 2024 को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के मुख्य ऑडिटोरियम में स्वामी विवेकानंद महात्मा गांधी आध्यात्मिक पर्यटन परिपथ, अध्ययन केंद्र तथा रामकृष्ण कुटीर, अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद के विचारों के आलोक में शिक्षा,शिक्षार्थी और शिक्षण संस्थान विषय पर आयोजित हो रही अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के लिए मुख्य ऑडिटोरियम जाकर हॉल के आस पास वाहन पार्किंग के स्थान के लिए चयन, शौचालयों की सफाई एवं धुलाई सुनिश्चित करने, ऑडिटोरियम के भीतर सफाई करने, झाड़ी कटान करने, पत्रकार दीर्घा बनाने, आगंतुकों के बैठने की जगह आदि पर सूचक (मार्किंग) लगाने के लिए संयोजक को निर्देशित किया।
इस अवसर पर उपस्थित जन
इस अवसर पर उनके साथ प्रो शेखर चन्द्र जोशी (संकायाध्यक्ष,दृश्यकला), डॉ चंद्र प्रकाश फुलोरिया, डॉ ललित जोशी, इंजीनियर रविन्द्र नाथ पाठक, डॉ मनोज भंडारी आदि उपस्थित रहे।