Weather update: झमाझम बारिश के साथ होगी मार्च माह की शुरुवात
आज प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। लेकिन कहीं-कहीं पाला पड़ने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं माह बदलने के साथ ही मौसम के मिजाज भी एक मार्च से बदले हुए नज़र आएंगे।
येलो अलर्ट किया जारी
उत्तराखंड में 1 मार्च से लेकर 3 मार्च तक पर्वतीय जनपदों में 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बर्फबारी और गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है।
जानें एक मार्च से कैसा रहेगा मौसम
दिनांक 01.03.2024 राज्य के 3000 मीटर व उससे अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। दिनांक 02.03.2024 को राज्य के 2800 मीटर व उससे अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्री में हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है। दिनांक 03.03.2024 को 2500 मीटर व उससे अधिक ऊँचाई वाले ही में हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है।