एक बार फिर लेगा मौसम करवट, येलो अलर्ट जारी

Weather photo free image.com

एक बार फिर लेगा मौसम करवट, येलो अलर्ट जारी

एक बार फिर उत्तराखंड में मौसम के बिगड़ने के आसार है। जिसके चलते मौसम विज्ञान केंद्र ने कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है साथ ही किसानों के लिए भी एक एडवाइजरी जारी की गई है ।

किसानों के लिए जारी की गई एडवाइजरी

जिसमें किसानों से कहा गया है कि यदि कटी हुई फसल खेत में है तो उसे सुरक्षित स्थान में रख ले। इसके अलावा ओलावृष्टि और बिजली गिरने के की संभावना के चलते मवेशियों को सुरक्षित स्थान में बांधने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वमान के अनुसार 9 और 11 अप्रैल को विशेषकर पर्वतीय जनपदों को येलो अलर्ट पर रखा गया है जबकि 13 अप्रैल को राज्य के सभी जनपदों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन स्थानों में येलो अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 9, 10 और 11 अप्रैल को राज्य के चमोली, उत्तरकाशी , पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून और रुद्रप्रयाग जिले में कहीं-कहीं झोंकेदार हवाओं संग हल्की बारिश और बिजली चमकने की संभावना है। इन जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि राज्य के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 12 अप्रैल को उत्तरकाशी और चमोली जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है जबकि अन्य जनपदों का मौसम शुष्क रहेगा।

13 अप्रैल को सभी जनपदों में येलो अलर्ट जारी

13 अप्रैल को सभी जनपदों में येलो अलर्ट जारी किए गया गया है ।। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 13 अप्रैल को राज्य के सभी जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश ओलावृष्टि और बिजली कड़कने की संभावना है 13 अप्रैल को राज्य के सभी जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *