274 लोगों को गंगोत्री और अन्य क्षेत्रों से हर्षिल लाया गया, सभी सुरक्षित
सचिव आपदा प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 274 लोगों को गंगोत्री और अन्य क्षेत्रों से हर्षिल लाया गया है। ये सभी लोग सुरक्षित हैं। इनमें से गुजरात के 131, महाराष्ट के 123, मध्य प्रदेश के 21, उत्तर प्रदेश के 12, राजस्थान के 6, दिल्ली के 7, आसाम के 5, कर्नाटक के 5, तेलंगाना के 3 और पंजाब का एक शख्स है। बताया जा रहा है ये सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं। सभी को उत्तरकाशी से देहरादून लाया जा रहा है।
कांग्रेस का धामी सरकार पर निशाना
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उत्तरकाशी में है। इस दौरान उन्होंने धामी सरकार पर निशाना साधा है। माहरा ने कहा कि धराली में तबाही के 45 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अब तक न तो मौके पर मेडिकल टीम पहुंची और न ही राहत सामग्री। माहरा ने कहा मुख्यमंत्री धामी खुद हेलीकॉप्टर से हवाई फोटोज़ खिंचवाने जरूर आ जाते हैं, लेकिन जब बात राहत पहुंचाने की आती है तो वही हेलीकॉप्टर ‘उपलब्ध नहीं’ होता? उन्होंने कहा ये आपदा नहीं सरकार की संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है।
सीएम धामी ने जाना रेस्क्यू किए लोगों का हाल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार से ही ग्राउंड जीरो पर मौजूद है। रात्रि प्रवास भी सीएम धामी ने उत्तरकाशी में ही किया था। गुरुवार को सीएम ने रेस्क्यू हुए लोगों का कुशलक्षेम जानने के लिए पहुंचे। इस दौरान सीएम ने प्रभावितों का ढांढस बंधाया और उन्हें हर संभव सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया। सीएम ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार और प्रशासन पूरी तत्परता से प्रभावितों और उनके परिवार के साथ है।
सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के निर्देश
उत्तरकाशी के धराली में प्राकृतिक आपदा को लेकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं और लोगों से अफवाहों से सावधान रहने की अपील की है। भ्रामक पोस्ट और वीडियो के माध्यम से झूठी सूचनाएं फैलाने वालों पर आपदा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
