30 अगस्त तक गुरिल्लाओं की तीन सूत्रीय मांगे नहीं हुई पूरी तो होगा वृहद आंदोलन

30 अगस्त तक गुरिल्लाओं की तीन सूत्रीय मांगे नहीं हुई पूरी तो होगा वृहद आंदोलन

22 अगस्त को युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्लाओं की शहीद भोलू भरदारी पार्क कीर्तीनगर टिहरी गढ़वाल में  एक विशेष बैठक आयोजित की जाएगी।  20 अगस्त को सीएम को ज्ञापन दिया जाएगा।  गुरिल्लाओं की तीन सूत्रीय मांगें को मंगवाने के संबंध में यदि 30 अगस्त तक उस ज्ञापन के अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई तो 1 सितंबर को पूरे उत्तराखंड के गुरिल्ला  19,681 से भी अधिक आसरित गुरिल्ला भी  देहरादून कूच  करेंगे और 2 सितंबर को सीएम आवास कूच होगा ।

22 अगस्त को होगी बैठक आयोजित

कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल के मीडिया प्रभारी अनिल भट्ट ने आज 14 अगस्त को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में एस, एस,बी स्वयंम सेवक के जिला अध्यक्ष दिनेश प्रसाद गेरोल और कीर्तिनगर के ब्लॉक अध्यक्ष हिम्मत सिंह मेहरा एवं हिंडोला खाल के ब्लॉक अध्यक्ष जवार सिंह बिष्ट आदि ने बताया कि जिला अध्यक्ष टिहरी दिनेश प्रसाद गेरोला और जिला महामंत्री महावीर सिंह रावत आदि की अध्यक्षता में 22 अगस्त को शहीद भोलू भारदारी पार्क कीर्तिनगर  में एक बैठक आहुत की जाएगी।

सभी गुरिल्ला हो उपस्थित

जिसमें कि दो ब्लॉकों कीर्तिनगर,और हिंडोला खाल के सभी गुरिल्ला उपस्थित होंगे । सभी गुरिल्ला भाई एवं बहनों से अपील की गई है कि आप सभी इस बैठक में आने की कृपा करें।और जिला अध्यक्ष दिनेश, प्रसाद गैरोला एवं जिला महामंत्री महावीर, सिंह रावत राजेंद्र ,भंडारी संयोजक  ब्रिजमोहन, गोसांई सचिव उत्तम रतुडी उपाध्यक्ष कीर्तिनगर ने बताया कि 22 अगस्त को सभी गुरिल्लाओं को  शाहिद भोलू बरदारी पार्क कीर्तिनगर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

आठ माह बीत जाने के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही

विज्ञप्ति में बताया गया है कि गत वर्ष 20 दिसंबर 2023 को माननीय मुख्यमंत्री जी ने गुरिल्लाओँ के समायोजन हेतु 18 सचिवों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं गुरिल्ला संगठन के प्रतिनिधिमंडल एवं मुख्य सचिव राधा रतूड़ी जी की अध्यक्षता में जो आश्वासन दिया था आठ माह बीत जाने के बाद भी उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। गुरिल्ला अपने काफी लंबे समय से /यानी /18 सालों से अपनी मांगों को मंगवाने के लिए सड़कों से सचिवालय तक आंदोलन कर रहे हैं यदि इस बार माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 30 अगस्त तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो गुरिल्ला 1 सितंबर देहरादून कूच करेगा और 2 सितंबर को देहरादून सीएम आवास के बाहर अनिश्चितकालीन के लिए धरना या प्रदर्शन में बैठ जाएगा।  इस बार गुरिल्लाओँ में काफी रोष है चाहे सरकार या प्रशासन लाठी बाजे या गोली चलाऐ पर गुरिल्ला अपनी मांगों को बिना मंगवाए नही हटेगा।  और बिना शासनादेश और विज्ञप्ति के बिना  आंदोलन से नहीं उठेगा इसके लिए गुरिल्लाओं को आत्मदाह जैसा निर्णय क्यों न लेना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *