अग्निशमन केंद्र अल्मोड़ा ने गैस रिसाव की सूचना मिलने पर की त्वरित कार्यवाही
दिनांक 07.06.2025 को समय 17:05 पर फायर स्टेशन अल्मोड़ा को चौघानपाटा गैस गोदाम के पास एक ढाबे में सिलेंडर लीक होने की सूचना प्राप्त हुई।
फायर सर्विस यूनिट ने की त्वरित कार्यवाही
जिस पर अग्निशमन अधिकारी महेश चन्द्र के नेतृत्व में फायर सर्विस यूनिट घटनास्थल पर पहुंची। चौघानपाटा गैस ऑफिस के पास स्थित ढाबा पहाड़ी भुला भूलू रेस्टोरेंट में एक LPG सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा था। जिसे फायर सर्विस यूनिट ने ताला तोड़कर सुरक्षित बाहर किया तथा गैस के रेगुलेटर को बंद कर गैस के रिसाव को बंद किया।
फायर सर्विस की त्वरित कार्यवाही को देखते हुए उपस्थित लोगों द्वारा फायर सर्विस अल्मोड़ा की प्रशंसा की।
फायर सर्विस टीम:-
1-LFM लक्ष्मण सिंह
2- FS DRIVER हरि अधिकारी, अजय कुमार
3- FM रवि आर्य, प्रेम सिंह