उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 28 जून तक प्रदेश के नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
राज्य के अन्य जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी
जबकि राज्य के अन्य जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार 27 और 28 जून को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं। वहीं राजधानी देहरादून में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। उधर, बागेश्वर, उत्तरकाशी, देहरादून सहित राज्य के अन्य हिस्सों में कल देर रात से सुबह तक भारी बारिश हुई है।
पहाड़ी क्षेत्रों में बढ़ा नदियों का जलस्तर
बारिश के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। शासन ने मौसम विभाग की चैतावनी को देखते हुए चारधाम यात्रियों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है।