केदारनाथ मंदिर के अंदर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने यह प्रतिबंध लगाया है। इसको लेकर मंदिर समिति ने मंदिर परिसर में जगह-जगह चेतावनी बोर्ड लगाए हैं।
नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी
मंदिर समिति के अध्यक्ष अजय अजेंद्र ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कुछ तीर्थयात्री मंदिर के अंदर अभद्र तरीके से वीडियो और रील बना रहे थे, जिसके चलते मंदिर समिति ने यह निर्णय लिया है।