मांग पूरी ना होने पर करेंगें आत्मदाह, गुरिल्लाओं ने दी चेतावनी
आज, एस एस बी प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन की एक आपातकालीन बैठक कीर्तिनगर के भोलो भरदारी पार्क में सम्पन्न हुई।
18 वर्षों से लगातार लड़ाई लड़ रहे गुरिल्ला
गुरिल्ला संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल प्रसाद भट्ट ने कहा कि गुरिल्ला संगठन के लोग अपनी तीन सूत्रीय मांगों के लिए 18 वर्षों से लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन सरकार कोई भी कार्यवाही नहीं कर रही है। प्रदेश उपाध्यक्ष एवं टिहरी जिला अध्यक्ष दिनेश प्रसाद गैरोला ने कहा कि अगर सरकार 15 दिसंबर 2024 तक गुरिल्लों का काम नहीं करती है तो इस बार आर या पार की लड़ाई होगी, क्योंकि देश की सीमाएं गुरिल्लाओं और फौजियों से सुरक्षित है, इसलिए मणिपुर की सरकार ने वहां के गुरिल्लों को नौकरी पेंशन 2004 में ही दे दिया है लेकिन उत्तराखंड सरकार ने बार बार गुरिल्लों के लिए जीओ जारी तो कभी वार्ता हुई लेकिन धरातल पर कोई भी काम नहीं करती है।
मांग पूरी ना होने पर करेंगें आत्मदाह
प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल प्रसाद भट्ट ने कहा कि समस्त गुरिल्ला 30,11,2024 को श्रीनगर गढ़वाल के काली कमली धर्मशाला में एक आवश्यक बैठक होगी। और 27 नवंबर को प्रतापनगर के मदन नेगी में होगी तथा 5 दिसंबर को घनशाली के गैस गोदाम में आपातकालीन बैठक होगी। गुरिल्ला संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश गैरोला ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर 15 दिसंबर 2024 तक गुरिल्लों की तीन सूत्रीय मांगों को नहीं मानती है तो गुरिल्ला संगठन के पदाधिकारी एवं साथी 19 दिसंबर को सीएमओ आवास के सामने आत्मदाह करेंगे, जिनके नाम निम्न प्रकार से है
1, हिम्मत सिंह ब्लॉक अध्यक्ष कीर्तिनगर
2, जवाहर सिंह
3, बृजमोहन गुसाईं
4, हरिकृष्ण परमार
5,राजेदंर भंडारी
6, लक्ष्मी देवी भट्ट
7, मुन्नी देवी
8, मधुसूदन
9, कमलेश मिश्रा
10, प्रताप भंडारी
11,दिवान सिंह
12,त्रेपन सिंह
13, इन्द्र मणि
14, रमेश दत्त लखेड़ा
15, बबिता देवी
16, अनिल लखेड़ा
17,राकेश बहुगुणा
18, रघुवीर लाल आदि सामिल है,