डीएम ने नंदादेवी राजजात यात्रा को लेकर ली बैठक, मंदिरों के भी सौंदर्यीकरण के दिये निर्देश

डीएम ने नंदादेवी राजजात यात्रा को लेकर ली बैठक, मंदिरों के भी सौंदर्यीकरण के दिये निर्देश

नंदादेवी राजजात यात्रा को लेकर बुधवार को डीएम आलोक कुमार पांडेय ने तैयारियां बैठक ली। इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को यात्रा मार्गों में आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए।

सभी विभाग को एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश 

अगस्त 2026 में प्रस्तावित नंदा देवी राजजात यात्रा के सफल आयोजन को लेकर डीएम ने सभी विभाग को अपने-अपने कार्यक्षेत्र से संबंधित कार्यों का विस्तृत एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। ताकि उन्हें शीघ्र ही शासन को प्रेषित किया जा सके। उन्होंने श्रद्धालुओं की अनुमानित संख्या को ध्यान में रखते हुए बुनियादी सुविधाओं की सुदृढ़ योजना बनाने के निर्देश भी दिए गए। इसके अलावा यात्रा मार्गों की वर्तमान स्थिति का आकलन करते हुए उनमें आवश्यक सुधार कार्यों की योजना बनाने, यात्रा मार्गों पर स्थित प्रमुख मंदिरों के सौंदर्यीकरण करने, स्ट्रीट लाइट्स की स्थापना करने, शौचालयों, टीन शेड, एवं पेयजल आपूर्ति जैसी मूलभूत व्यवस्थाओं को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। 

बैठक में उपस्थित जन 

बैठक के दौरान सीडीओ रामजीशरण शर्मा, एडीएम चंद्र सिंह मर्तोलिया, एसडीओ चैतन्य कांडपाल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश खत्री, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी चंद्र सिंह चौहान, जनमेजय तिवारी समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *