अलकनंदा नदी में गिरा वाहन, कई लापता, नौ का किया रेस्क्यू
उत्तराखण्ड ऋषिकेश – बदरीनाथ हाईवे के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें नौ लोगों का रेस्क्यू किया गया है वहीं कई लोगों की मौत हो गई है। हादसे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है फिलहाल घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है एवं रेस्क्यू जारी है
नौ लोगों को किया रेस्क्यू
उत्तराखंड राज्य में ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे के पास एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां पर टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिर गया जिसके बाद 9 लोगों को रेस्क्यू किया गया है जिसमें से कुछ की मौत हो चुकी है और अन्य लोगों की मौत की भी आशंका है।
घोलतीर के समीप हुआ हादसा
जानकारी में अनुसार यह हादसा घोलतीर के समीप हुआ है। जहां पर टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुँची तथा राहत बचाव कार्य शुरू किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार हादसे के दौरान तीन लोग वाहन से छिटककर बाहर गिर गए जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया एवं बाकी वाहन समेत नदी में बह गए। दुर्घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफ़रा तफ़री मची हुई है।