आप युवा मोर्चा ने किया एसएसपी अल्मोड़ा को सम्मानित
आज आम आदमी पार्टी यूथ विंग जिला अध्यक्ष दानिश कुरैशी जी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा टीम ने एस एस पी अल्मोड़ा को देव भूमि नशा मुक्ति उत्तराखंड नशा मुक्ति अभियान में एस एस पी देवेंद्र पींचा के नेतृत्व में सबसे ज्यादा नशा तस्कर और नशा पकड़े जाने पर पूरी आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा टीम ने उनका पुष्प देकर सम्मानित किया।
आप करेगी नशे की मुहिम में पूरा सहयोग
आम आदमी पार्टी अल्मोड़ा युवा मोर्चा लगातार 5 सालों से नशे के विरुद्ध कार्य कर रही है आम जनमानस को नशा के विरुद्ध लगातार जागरूक कर रही है । दानिश कुरैशी ने एस एस पी देवेंद्र पींचा से कहां कि आम आदमी पार्टी नशे की इस मुहिम में उनका पूरा सहयोग करेगी। अल्मोड़ा जिले के लिए ये गौरव की बात है जो देवेंद्र पींचा जैसा कप्तान अल्मोड़ा जिले को मिला आगे भी उनसे नशे तस्करों पर लगाम लगाने की कार्यवाही की उम्मीद करते रहेंगे।
इस अवसर पर उपस्थित जन
इस अवसर पर अमित भट्ट, अदनान कुरैशी, सवाब कुरैशी, नीरज ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे।