गुरु अकैडमी स्कूल पपरशैली में नए सत्र के लिए प्रवेश शुरू

गुरु अकैडमी स्कूल पपरशैली


गुरु अकैडमी स्कूल पपरशैली में नए सत्र के लिए प्रवेश शुरू

अगर आप भी नये सत्र में अपने बच्चों का एक अच्छे स्कूल में दाखिला कराने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है। नगर के प्रतिष्ठित स्कूलों में शुमार गुरु अकैडमी स्कूल पपरशैली में शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है।

रजिस्ट्रेशन 1 मार्च से 31 मार्च तक

इस संबंध में गुरु अकैडमी स्कूल पपरशैली, अल्मोड़ा की प्रधानाचार्या हेमा जोशी ने बताया कि सत्र 2024 – 25 में विद्यालय में प्रवेश लेने वाले इच्छुक छात्र-छात्राएं 1 मार्च 2024 से 31 मार्च 2024 तक विद्यालय में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

नर्सरी से कक्षा 8 तक कक्षाएं की जाती हैं संचालित

प्रधानाचार्या हेमा जोशी ने बताया कि विद्यालय में नर्सरी से कक्षा 8 तक कक्षाएं संचालित की जाती है जिसमें योग्य शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा दी जाती है एवं समय-समय पर विद्यालय द्वारा पढ़ाई के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है जिसमें कला प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, संगीत प्रतियोगिता,खेल प्रतियोगिता , वाद – विवाद प्रतियोगिता एवं अनेको गतिविधियां पढ़ाई के साथ साथ अलग से कराई जाती है।
विद्यालय में टायक्वोंडो और योगा भी एक विषय के रूप में कराया जाता है जिससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास दोनों होता है।

विदाई समारोह हुआ आयोजित

इसी क्रम में विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति‍ दी। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के जूनियर विद्यार्थियों ने अपने सीनियर कक्षा के विद्यार्थियों के माथे पर  तिलक लगाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें विदाई दी।
विदाई समारोह के दौरान स्कूल के प्रबंधक , संरक्षक , प्रधानाचार्य तथा समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहे। अंत मे प्रधानाचार्य द्वारा बच्चो को बधाई और शुभकामनाएं दी गई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस समारोह में सभी शिक्षकों ने अपने अपने आशीर्वचनों से बच्चों को बधाई दी गई साथ में उनको सूक्ष्म भेंट भी दी  गई । अंत में जलपान के बाद कार्यक्रम का समापन कर समारोह को सभी के सहयोग से सफल बनाया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *