आज स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय शीतलाखेत के प्राइमरी स्कूल में बच्चों के साथ अभिवावकों ने ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और प्यारे बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद कर पुष्प अर्पित किए
इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद कर पुष्प अर्पित किए, और छोटे–छोटे प्यारे–प्यारे बच्चों द्वारा देश के सम्मान और वीर शहीदों की याद में सांस्कृतिक कार्यक्रम का अयोजन किया गया। प्यारे बच्चों में देशभक्ति की भावना देख अभिभावकगण भाव विभूर हो गए। प्यारे बच्चों की इस सुंदर प्रस्तुति ने सभी शिक्षकों, अतिथियों,अभिवावकगणो का मन मोह लिया।
इस अवसर पर उपस्थित रहे
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका दीपा लटवाल, स्कूल की शिक्षिका सीमा टोलिय, अध्यक्ष ममता देवी, भोजन माता प्रेमा मेहरा, भारतीय जनता पार्टी के जिला सोशल मीडिया प्रभारी व समाजिक कार्यकर्ता कृपाल सिंह बिष्ट, अभिभावकगण समेत स्थानीय गणमान्य जनता और प्यारे बच्चे उपस्थित रहे।