रा प्रा वि घटकोट में आयुर्वेद कार्यक्रम का आयोजन
शनिवार 28 सितंबर को आयुष्मान आरोग्य मंदिर आमधार द्वारा रा प्रा वि घटकोट को आयुर्वेद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत सभी विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा स्वाथ्य कार्ड बनाए गए और आयुर्वेद के सिद्धांतो की जानकारी पौष्टिक आहार बिहार ऋतुचार्य दिनचर्या बीमारियों से बचाव की जानकारी दी गई और चिकितशालय द्वारा योग सत्र का आयोजन एवम औषधीय पौधे का रोपण क्या गया।
इस अवसर पर उपस्थित जन
इस दौरान डाक्टर गौरव गोस्वामी, योग अनुदेशक कमल कुमार, भावना बोरा आदि मौजूद रहें।