भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बसे नेलांग और जादूंग गांव में जल्द ही भारत संचार निगम लिमिटेड मोबाइल टावर स्थापित करेगा। इसको लेकर उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि जिले में नेलांग-जादूंग सहित 69 स्थानों पर बीएसएनएल को भूमि हस्तांतरित कर दी गई है।
71 स्थानों पर मोबाइल टावर लगाने की प्रक्रिया के प्रथम चरण का काम शुरू
वहीं, बीएसएनएल के एजीएम अनिल कुमार ने बताया कि उत्तरकाशी जिले के 71 स्थानों पर मोबाइल टावर लगाने की प्रक्रिया के प्रथम चरण का काम शुरू कर दिया गया है। इसमें मोरी सहित पुरोला और बड़कोट और भटवाड़ी के वह दूरस्थ क्षेत्र भी शामिल हैं।
सेना, आईटीबीपी सहित बीआरओ के जवानों और मजदूरों को मिलेगा लाभ
गौरतलब है कि अंतराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएनएल की सेवा शुरू होने से सेना, आईटीबीपी सहित बीआरओ के जवानों और मजदूरों को इसका लाभ मिलेगा। वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत केंद्र सरकार 1962 के दौरान खाली हुए नेलांग और जादूंग गांव को दोबारा बसाने की योजना तैयार की है। इस योजना के तहत इन दोनों गांवों को पहले संचार सेवा से जोेड़ा जा रहा है।