अल्मोड़ा: हास्य व लोककलाकार धरम सिंह नेगी का निधन, रीठागाड़ क्षेत्र में छाया मातम

अल्मोड़ा -भैसियाछाना विकास खंड के रीठागाड़ क्षेत्र के ग्राम रीम के 43 वर्षीय लोककलाकार धरम सिंह नेगी का मंगलवार सुबह साढ़े चार बजे देहांत हो गया। धरम सिंह नेगी काफी लंबे समय से बिमार थे । अचानक सुबह चार बजे दम तोड दिया।ग्राम रीम ही नहीं नहीं बल्कि पूरे रीठागाड़ क्षेत्र मातम छाया हुआ।धरम सिंह नेगी लोककला के साथ साथ हास्य लोककलाकार भी थे।रीठागाड़ क्षेत्र से उभरते हुए लोककलाकार व हास्य लोक कला के जरिए लोगों को हंसाते रहते हैं।धरम सिंह नेगी एक गरीब व साधरण परिवार के थे। उन्होंने बहुत कम समय रीठागाड क्षेत्र ही नहीं बल्कि कुमाऊं में हास्य कला व लोककलाकारी में एक अलग ही पहचान बनाई थी।उनके चचेरे बड़े भाई प्रताप सिंह समाजिक कार्यकर्ता ने बताया भले हमारा भाई हमको छोड़कर चला गया। परन्तु धरम सिंह की हास्य कला व लोककलाकारी हमेशा हम लोगों को याद दिलाती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *