स्कूल जाते समय सुवाल नदी में बही छात्रा साथी बच्चों की सूझबूझ से बची जान
पनुवानौला:विकासखण्ड लमगड़ा के ग्राम ठानामठेना निवासी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनियान में 9 वी में पड़ने वाली छात्रा ममता आर्या पुत्री शंकर राम आज सुबह अपने घर से विद्यालय को निकली स्कूल जाने वाले रास्ते में पड़ने वाली सुवाल नदी में बह गई ,साथ मे जा रहे बच्चों व 6 वी में पड़ने वाला छात्रा का भाई भी नदी में बहन को बचाने कूद गया।
ग्रामीणों ने मिलकर बचाई जान
बच्चों की चीख सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुँच गए जिससे छात्रा को सुरक्षित नदी से निकाल लिया गया,सूचना पर स्कूल स्टाफ भी मौके पर पहुँचा व छात्रा को उपचार के के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाड़ेछीना भेजा गया है जहाँ छात्रा का उपचार चल रहा है।
पुल न होने से शिक्षण कार्य भी हो रहा बाधित
प्रधानाचार्य कैलाश सिंह डोलिया ने कहा नदी में पुल नही होने के कारण विद्यार्थियों की जान माल का खतरा बना रहता है,साथ ही वर्षा काल मे विद्यार्थियों की उपस्थिति न्यून होने के कारण शिक्षण कार्य भी बाधित रहता है ।(स्कूल पहुँचने के लिए रास्ते मे सुवाल नदी को पार करके जाना होता है,जहाँ पहले पुल बनी थी पर कई साल पहले वह पुल वह गया था जो आज तक नही बन पाया है ,जिससे स्कूली बच्चों को आने-जाने में जान को जोखिम में डालकर जाना होता है)