भूस्खलन को न्योता दे रहा अधूरा बना कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल
अल्मोड़ा। लंबे समय से इंतजार कर रहे ग्रामीणों के लिए भैसियाछाना विकास खंड के कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य अब भी शुरू नहीं हो पाया है। साथ ही बरसात के मौसम शुरू होने पर अधूरे बने अस्पताल भवन में भूस्खलन का खतरा बढ़ा रहा है।
लंबे समय से रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष समिति ने कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य के लिए गुहार लगाई। सन 2021में कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य के लिए दो करोड़ सोल्ह लाख रुपए की स्वीकृति मिली जो चंद दिनों तक इस अस्पताल का भवन निर्माण कार्य चला बाद में बंद हो गया।डेढ़ साल से भी ज्यादा समय हो गया है कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष समिति ने शासन प्रशासन के चक्कर काटते हुए लेकिन अभी तक शासन प्रशासन की तरफ से कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य के लिए बजट पारित के लिए कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई।समिति के सदस्यों का कहना है अगर बरसात के सीजन में यह अस्पताल भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो अस्पताल भवन के ऊपर रह रहे दुकानदारों को दुकानों व मकानों में भूस्खलन का डर सता रहा है।
प्रताप सिंह नेगी रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने आपत्ति जताते हुए कहा अस्पताल भवन के नींव बनाते समय खुदाई करते समय अस्पताल भवन के ऊपर रह रहे दुकानदारों के मकानों तक मिटटी का बहाव बड़ा, जिससे वहा मिट्टी सहित भूमि ढहने का खतरा बना हुआ है, वहीं बारिश होने के कारण उन लोगों के मकानों के नीचे तक मिटटी खिसक गई, जो इस बरसात में और खतरे का कारण बन सकता है।