अल्मोड़ा: राष्ट्रीय सेवा योजना की एसएसजे परिसर अल्मोड़ा इकाई द्वारा “मेरी माटी- मेरा देश” के तहत एकदिवसीय कार्यक्रम आयोजित

आज  राष्ट्रीय सेवा योजना की सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा इकाई द्वारा “मेरी माटी- मेरा देश” के तहत देश भर में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत एकदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

स्वयंसेवियों को उनके राष्ट्र निर्माण के गौरवशाली संकल्प से अवगत कराया गया

कार्यक्रम के आरम्भ में कार्यक्रम अधिकारी इंजिनीयर रवींद्र नाथ पाठक द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करने के साथ- साथ “मेरी माटी- मेरा देश” की अवधारणा पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया।  इसके उपरांत वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० देवेन्द्र सिंह धामी द्वारा समस्त स्वयंसेवियों को उनके राष्ट्र निर्माण के गौरवशाली संकल्प से अवगत कराया गया तथा सामाजिक विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना के योगदान की चर्चा की गई।  तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारियों के नेतृत्व में समस्त स्वयंसेवियों द्वारा परिसर के मुख्य प्रांगण से लोअर मॉल रोड तक पालीथीन उन्मूलन, वृक्षारोपण तथा प्राकृतिक स्रोत संवर्धन विषयक जन जागरूकता रैली निकली गई।

जियारानी तथा शैलजा छात्रा-छात्रावासों के समीप उगे हुए भांग के पौधों के विनष्टीकरण का कार्य किया

रैली के उपरांत कार्यक्रम अधिकारियों, कार्यक्रम सहायकों तथा समस्त स्वयंसेवियों ने नशा-उन्मूलन कार्यक्रम को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए जियारानी तथा शैलजा छात्रा-छात्रावासों के समीप उगे हुए भांग के पौधों के विनष्टीकरण का कार्य किया।जिसमें स्वयंसेवियों के उत्साह से प्रभावित होकर परिसर के अनेक प्राध्यापकों, कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया। इसके पश्चात गणित विभाग, सांख्यिकी विभाग, योग विभाग, कंप्यूटर विज्ञान विभाग तथा संगीत विभाग के आसपास पड़े पालीथीन,कचरे आदि को एकत्र कर परिसर को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दिया गया,तथा साफ की गई जगहों पर फलदार तथा छायादार वृक्षों का रोपण किया गया तथा पूर्व में रोपित वृक्षों की सुरक्षा हेतु ट्री-गार्ड भी लगाये गये।  कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित कार्यक्रम अधिकारियों, कार्यक्रम सहायकों, समस्त स्वयंसेवियों,उपस्थित प्राध्यापकों, कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं द्वारा पंचप्रण शपथ लेकर कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित रहे

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ० प्रेमा खाती, कार्यक्रम सहायक नंदन सिंह जडौत, जितेन्द्र कुमार,  भूपाल भट्ट,सहित प्राध्यापक डॉ० नंदन सिंह, डॉ० पारुल सक्सेना, डॉ० विजेता सत्याल, डॉ० आरती परिहार,डॉ० रवीन्द्र कुमार, डॉ० नवीन चन्द्र, विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ ललित जोशी, डॉ० धनी आर्या,तथा स्वयंसेवी शालिनी तिवारी, नवल जोशी, नवीन दानू,अमित तिवारी, नवनीत धर्मशक्तू, राहुल जोशी, योगेश कुमार,शैली, मीनाक्षी,बबीता सहित  सैकड़ों स्वयंसेवी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *