कार सड़क किनारे नाली में फंसने से तेज बारिश व घनघोर अंधेरे में फंसे पर्यटकों के लिए धौलछीना पुलिस सहारा बनकर सामने आई। दिनांक- 10.09.2023 को रात्रि लगभग 12.00 बजे थाना धौलछीना में हेल्पलाईन नंबर डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि धौलछीना में काचूला पुल के पास यात्रियों/पर्यटकों की गाड़ी सड़क किनारे गहरी नाली में फंस गई है।
यात्री तेज बारिश व अंधेरा होने के कारण काफी घबराये हुए व परेशान थे
सूचना पर थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार के नेतृत्व में धौलछीना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि एक वाहन सड़क किनारे गहरी नाली में फंसा हुआ था, जिसमें सवार यात्री तेज बारिश व अंधेरा होने के कारण काफी घबराये हुए व परेशान थे। पुलिस टीम द्वारा सभी यात्रियों को साहस देते हुए, कार को रस्सियों की सहायता से थाने के वाहन से खींचकर नाली से निकाला गया।
पुलिस का आभार व्यक्त किया
तत्काल पुलिस सहायता पाकर यात्री/पर्यटक अत्यंत प्रसन्न हुए उनके द्वारा धौलछीना पुलिस का आभार व्यक्त कर सकुशल अपने गंतव्य को रवाना हुए।
धौलछीना पुलिस टीम-
1-अपर उ0नि0 गोकुल टम्टा
2-अपर उ0नि0 जगदीश प्रसाद
3-हे0कानि0 संतोष कुमार
4-कानि0 श्री धनी राम
5-एच0जी0 भीम सिंह