Almora: SSJ परिसर में सेवानिवृत्ति और सम्मान का भावुक समारोह आयोजित

अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना परिसर के रसायन विज्ञान विभाग में 30 नवंबर को दो कर्मचारियों, धन सिंह मेर और विमला भाकुनी, के सेवा निवृत्ति के उपलक्ष्य में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम भावनाओं और प्रेरणा से भरा रहा, जिसमें परिसर के कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कुलपति और कला संकायाध्यक्ष प्रो. जगत सिंह बिष्ट, निदेशक प्रो. प्रवीण बिष्ट, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. एस. के. जोशी और अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. शेखर चंद्र जोशी मौजूद रहे। रसायन विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. रोबिना अमान ने भी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के योगदान की सराहना की।

सेवा का सम्मान और योगदान का स्मरण


इस अवसर पर वक्ताओं ने धन सिंह मेर और विमला भाकुनी के विभागीय कार्यों, समर्पण और उनकी अनुकरणीय सेवाओं की प्रशंसा की। उन्होंने विभाग और परिसर के विकास में इनके योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी मेहनत और लगन छात्रों और सहकर्मियों के लिए प्रेरणा बनी रहेगी।

शुभकामनाएं और सम्मान का दौर


समारोह में प्रो. प्रियंका सागर ने व्हाट्सएप वॉयस माध्यम से और प्रो. जी. सी. साह ने मोबाइल कॉल द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इसके अलावा विभाग के डॉ. भुवन चंद्रा, डॉ. राजेंद्र जोशी, डॉ. अंशु टम्टा, डॉ. राजेश राठौर और डॉ. राजेश कुमार ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

सम्मान और उपलब्धियों का जश्न


समारोह में लोकसेवा आयोग से चयनित शिक्षक अंशु टम्टा और राजेश कुमार के साथ-साथ प्रो. रोबिना अमान के शोधार्थी पंकज कुमार को भी सम्मानित किया गया। यह पल प्रतिभा और परिश्रम की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए समर्पित था।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. डी. एस. धामी ने किया। इसमें विभागीय कर्मचारी गीता रावत, रवि कनवाल और चंदन सहित कई शोधार्थियों ने भाग लिया।

यह आयोजन भावुक और प्रेरणादायक माहौल में संपन्न हुआ, जिसने विदाई के साथ-साथ भविष्य के प्रति नई उम्मीदें भी जगाईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *