महिला कल्याण संस्था की एक बैठक हमारे देश में हो रहे महिलाओं के प्रति जघन्य अपराधों को लेकर संस्था के कार्यालय नंदा देवी में हुई ।
महिलाओं की अस्मिता का अपमान विषय पर सभी ने अपने विचार रखे
जिसमें सभी ने मणिपुर बंगाल आदि जगहों में महिलाओं के साथ हो रहे शारीरिक उत्पीड़न व महिलाओं की अस्मिता का अपमान विषय पर सभी ने अपने विचार रखे। जिसमें सभी ने मणिपुर की घटना वह बंगाल में हुई घटनाओं पर आक्रोश जताया साथ ही कहा गया कि राजनीतिक पार्टियां इन संवेदनशील मुद्दों पर भी राजनीति कर रही हैं जो हमारे लिए बहुत ही अफसोसजनक है । बैठक की अध्यक्षता रीता दुर्गापाल द्वारा की गई एवं संचालन मीता उपाध्याय द्वारा किया गया।
बैठक में उपस्थित रहे
बैठक में सचिव पुष्पा सती, आशा कर्नाटक,शांति शाह, दीपा सतीश जोशी, मंजू जोशी, ममता चौहान, मंजू अग्रवाल, राधिका जोशी, चंद्रा अग्रवाल, गीता शाह, दीपा जोशी,इंदिरा लोहानी, रीता जोशी, मंजू रावत, सरला बिष्ट, रेखा चौहान,अदिति अग्रवाल पांडे,आशा पंत, अंजू अग्रवाल, अनुराधा अग्रवाल, सुनैना मेहरा आदि सभी सदस्य उपस्थित थे ।
