छात्रा से जबरन माफीनामा लिखवाने पर दो शिक्षिकाओं और दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अनुसूचित जाति की एक छात्रा से जबरन माफीनामा लिखवाने पर अल्मोड़ा पुलिस ने दो शिक्षिकाओं और दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
छात्रा ने दी तहरीर
एसएसजे परिसर के विधि संकाय की छात्रा ने कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर दी है। उनका कहना है कि वह एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा है । शिक्षिका वंदना टम्टा और अनीता भारती ने दो अन्य लड़कों के साथ मिलकर मुझे कमरे में बंद कर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया। शुभम पांडे ने मेरा पीछा कर जासूसी की गई। इसके अतिरिक्त उनसे जबरन माफीनामा लिखवाया गया। घटना के दौरान मेरा मोबाइल फोन जबरन बंद कर दिया गया।
मुकदमा दर्ज
पुलिस ने दो शिक्षकाओं और दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। एसएसपी देवेंद्र पींचा का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।