चंपावत: एसएसजे परिसर के चम्पावत परिसर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत प्रवेश जारी, छात्र-छात्राओं में दिख रहा काफी उत्साह

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के चम्पावत परिसर में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राएं काफी उत्साह में नजर आ रहे हैं।परिसर में छात्र-छात्राओं की भीड़ लगी रही।प्रवेश समितियों द्वारा सत्यापन करने के साथ ही फीस जमा करने के लिये नैनीताल बैंक की शाखा खोली गई है।जिसमे सत्यापन के तुरंत बाद छात्र-छात्राएं अपना शुल्क भी जमा कर रहे हैं।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत प्रवेश जारी

प्राचार्य प्रो० चन्द्र राम ने कहा कि परिसर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत प्रवेश जारी है। चम्पावत को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय का परिसर घोषित होने के बाद यह प्रथम बैच है।परिसर के नोडल अधिकारी डॉ० नवीन भट्ट  ने कहा कि बी ए ,बीएससी ,बीकॉम के साथ ही योग के विभिन्न पाठ्यक्रमों योग एवम प्राकृतिक चिकित्सा में प्रमाण -पत्र,डिप्लोमा ,पंचकर्म में प्रमाण पत्र व मर्म चिकित्सा में प्रमाण पत्र में प्रवेश प्रक्रिया जारी है।डॉ० नवीन भट्ट ने बताया कि बीए में 42,बीकॉम में 5,बीएससी में 18 व योग में 10 प्रवेश हुए।

सीएनवाईएस,डीएनवाईएस ,पंचकर्म ,मर्म चिकित्सा व पी जी डिप्लोमा पाठ्यक्रम ऐडऑन पाठ्यक्रम

नोडल अधिकारी डॉ नवीन भट्ट ने बताया कि योग के सीएनवाईएस,डीएनवाईएस ,पंचकर्म ,मर्म चिकित्सा व पी जी डिप्लोमा पाठ्यक्रम ऐडऑन पाठ्यक्रम है जिन्हें अन्य पाठ्यक्रमों के साथ भी किया जा सकता है।विभिन्न प्रकार की प्रवेश समितियों में डॉ० बीपी ओली,डॉ० विवेक कुमार,डॉ० मंजुलता जोशी,डॉ० श्वेता सिंह,डॉ० देवकी नंदन गहतोड़ी,डॉ० जगदीपक जोशी,डॉ०किरन पंत, डॉ० अनिता जोशी ,डॉ० अशोक कुमार,डॉ०पी डी पंत ,डॉ० सुनील कुमार,डॉ० रवि शंकर जोशी,डॉ०रितिका सिंह आदि द्वारा प्रवेश किये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *