मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को मिला भारतीय उत्तराखंड गौरव सम्मान 2025
कल दिनांक 16 फरवरी 2025 को भारतीय पर्वतीय महासभा के तत्वाधान में लखनऊ के गोमतीनगर स्थित फन मॉल के निकट संगीत नाटक अकादमी के पीछे बौद्ध सभागार में 3 मार्च 2025 को आयोजित होने वाले बसंतोत्सव, वार्षिकोत्सव एवं वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रदेश सरकार में माननीय योगी आदित्यनाथ जी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनुपम सिंह भंडारी के नेतृत्व में महासभा का एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री आवास पर शिष्टाचार भेट करने पहुंचा इस मौके पर संस्था के मुख्य संरक्षक पान सिंह भंडारी, राष्ट्रीय संयोजक मोहन सिंह बिष्ट, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूरन सिंह दरियाल, राष्ट्रीय महासचिव ओम प्रकाश उप्रेती, राष्ट्रीय महिला प्रभारी श्रीमती राधा बिष्ट, सांस्कृतिक मंत्री गिरीश जोशी, संगठन सचिव रजनीश डोबरियाल ,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नमिता बिष्ट भंडारी इत्यादि उपस्थित थे ।
उत्तराखण्ड गौरव सम्मान-2025 से सम्मानित किया गया
इस मौके पर महासभा के प्रस्तावित कार्यक्रम में आमंत्रित करने के साथ साथ महासभा द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भारतीय उत्तराखण्ड गौरव सम्मान-2025 से सम्मानित किया गया, इस मौके पर भारतीय महासभा के राष्ट्रीय संयोजक मोहन सिंह बिष्ट ने भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी को समर्पित “युग प्रवर्तक” नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को समर्पित कविता *बाबा का बुलडोजर (मेरी नजर में) स्मृति हेतु सप्रेम भेंट की ।
सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी
राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम सिंह भंडारी और महासचिव श्री ओम प्रकाश उप्रेती जी ने भारतीय पर्वतीय महासभा की ओर से मुख्यमंत्री जी को महाकुंभ के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी ।