समय की पुकार है, परमात्मा शिव के ज्ञान तथा राजयोग को जीवन में लायें- ब्रह्माकुमारी नीलम

समय की पुकार है, परमात्मा शिव के ज्ञान तथा राजयोग को जीवन में लायें- ब्रह्माकुमारी नीलम

 
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के राजयोग केंद्र अल्मोड़ा  में ८९ वें शिव जयंती समारोह के अवसर पर शिव ध्वजारोहण किया गया। हल्द्वानी से सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी नीलम ने इस अवसर पर शिव परमात्मा का संदेश दिया। उन्होंने कहा, सन 1936 से आज 89 वर्ष पूरे होने पर विश्व के 140 देश में लाखों आत्माएं ईश्वरीय आध्यात्मिक ज्ञान तथा राजयोग के अभ्यास से स्वयं के जीवन को प्रकाशित एवं सशक्त कर रही हैं। अभी समय की पुकार है कि आप सभी परमात्मा शिव के द्वारा दिए जा रहे अद्भुत, अलौकिक ज्ञान को जीवन में लाकर व्यक्तिगत, पारिवारिक एवं सामाजिक रूप से शांति, सुख, आनंद व प्रेम से भरपूर हों।

समाजसेवियों को किया गया सम्मानित

इस अवसर पर अल्मोड़ा शहर के प्रबुद्ध जनसेवक, चिकित्सक, नर्स तथा समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।
उनमें अमित साह ,त्रिलोचन जोशी, मनोज सनवाल, डॉक्टर उषा उप्रेती, आशीष वर्मा, राघव पंत,  डॉ० ललित जोशी, हरीश कनवाल, मीना भंडारी, संदीप नयाल, कुमारी निकुंज जोशी तथा राजेश वाल्मीकि को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया।  पूर्व निदेशक (चिकित्सा), उत्तराखंड, डॉक्टर  जे सी दुर्गा पाल को भी उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि डा०सी०पी०भैसोड़ा प्राचार्य अल्मोड़ा मेडिकल कालेज को भी सम्मानित किया गया, उन्होंने समारोह के सफल संचालन हेतु अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।

इस अवसर पर उपस्थित जन

इस अवसर पर राजयोग केंद्र से बहन रजनी पंत, माया बिष्ट,सावित्री सांगा, नीरू जोशी, अमर सिंह, अजय तिवारी, पंकज आदि बहन-भाई उपस्थित रहे। दिल्ली से मीडिया संयोजक गणेश जोशी, भारती भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन हेमेंद्र जोशी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *