सड़क सुरक्षा के सभी मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करे- डीएम
जिला सड़क सुरक्षा समिति की शुक्रवार को कलक्ट्रेट में बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीएम आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने, दुर्घटनाओं में कमी लाने और जनजागरूकता अभियान को प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
सभी मानकों का हो कड़ाई से पालन
बैठक में डीएम ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा के सभी मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्कूली वाहनों की नियमित जांच, हाईवे एवं मुख्य मार्गों पर आवश्यक संकेतक बोर्डों की स्थापना व अतिक्रमण हटाने जैसे मुद्दों पर ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर स्कूलों, कॉलेजों समेत अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जनजागरूकता अभियान चलाने समेत नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए। इसके अलावा बारिश या स्लाइड आदि की वजह से सड़क बंद त्वरित खोलने, क्वारब समस्या के दृष्टिगत उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा क्वारब डेंजर प्वाइंट के दोनों और पुलिस कार्मिक तैनात रहने के निर्देश भी दिए।
यहाँ बैठक में उपस्थित जन
यहां बैठक में सीएमओ डॉ. नवीन चंद्र तिवारी, संभागीय परिवहन अधिकारी अनीता चंद, सीओ जीडी जोशी आदि मौजूद रहे।