दो मार्च को श्री रामलीला समिति महानगर में होगा होली बैठक का आयोजन
श्री रामलीला समिति महानगर, लखनऊ दिनाँक 02 मार्च 2025 को सायं 02 बजे से श्री रामलीला समिति महानगर, सेक्टर सी महानगर, लखनऊ के हॉल में “होली बैठक” आयोजित करने जा रही है, जिसमें पुरुष एवं महिलाएं कुमाँउनी, गढ़वाली, ब्रज, अवधी “बैठकी – खड़ी” होली गायन का प्रस्तुतीकरण करेंगे। श्री रामलीला समिति सभी से अनुरोध किया है कि सपरिवार उपस्थित होकर होली गायन का आनंद लें और समिति का उत्साहवर्धन करें।